Aaj Ka Mausam: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आज 02 नवंबर को तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, राजधानी के विभिन्न हिस्सों में कोहरा भी देखने को मिलेगा. दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो हवा की गुणवक्ता में कुछ सुधार आज देखने को मिल सकता है. राजधानी में तापमान की बात करें तो अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक जाने का अनुमान है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन प्रतिदिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आंचलिक मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले तीन दिनों तक लखनऊ समेत आस पास के इलाकों में धुंध देखने को मिलेगी. राजधानी लखनऊ के तापमान की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नोएडा की बात करें तो यहां पर हवा की गुणवक्ता काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है. यहां पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
देखिए आगामी 7 नवंबर तक दिल्ली के मौसम का हाल
कहां होगी बारिश
बढ़ती ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने देश के पांच राज्यों में बारिश का भी अनुमान जताया है. आईएमडी का कहना है कि आगामी 5 से 6 दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 3 से 5 नवंबर तक तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल-माहे और दक्षिण आंतरिक हिस्सों के अलग अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें-