Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह सुबह ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई. फिलहाल आकाश में बादल छाए हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आज देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
देशभर के मौसम का हाल
शनिवार शाम और रविवार सुबह देश के कई हिस्सों में हुई बूंदाबांदी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौमस विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली समेत देश कई राज्यों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में 14 और 15 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई जगहों पर तेज हवाएं (आंधी) भी चल सकती हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश और असम के कई हिस्सों में 16 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 13-16 अप्रैल के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
इन जगहों पर चलेगी लू
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत के कुछ राज्यो में भीषण गर्मी पड़ रही है. ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 15-17 अप्रैल को लू चलेगी. यहां पर पिछले कई दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम जारी है. हीटवेव (लू) का असर कर्नाटक, तमिलनाडु, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों पर भी देखने को मिल सकता है.