Weekly Weather Report: देश के कई राज्यों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. राजधानी दिल्ली पर तो पिछले कई दिनों से इंद्रदेव काफी प्रसन्न हैं, यहां पर खूब बारिश हो रही है. शनिवार को यहां पर हल्की बारिश हुई. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश के कारण जहां पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस हफ्ते बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में पूरे हफ्ते बादल छाए रहने के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, यूपी, बिहार और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश इस हफ्ते देखने को मिल सकती है. आइए आपको मौसम विभाग की भविष्यवाणी बताते हैं…
राजधानी में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते बुधवार से शुक्रवार के बीच भारी बारिश हो सकती है. दिल्ली में इस हफ्ते के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगर इस हफ्ते के तापमान के बारे में बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के बीच में रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस समय बारिश हो रही है. बारिश के कारण हालात खराब है. कुछ जिलों में तो लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को बाढ़ से निपटने के लिए सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं. राजधानी लखनऊ में शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह झमाझम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते मंगलवार को गुरुवार तक यूपी के कई जिलों में बारिश देखने को मिलेगी.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान पंजाब और उत्तराखंड के साथ ही कश्मीर और हिमाचल में बादलों का डेरा है. इस बीच पिछले दिनों कुछ राज्यों में हल्की तो कुछ राज्यों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली थी. वहीं, आईएमडी ने देश के 23 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार, असम, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी , मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा मेंअलग-अलग जगहों पर इस हफ्ते भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.
राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावाना है. पिछले कुछ समय से राज्य में हल्की बारिश हो रही है. शनिवार को राज्य के कई स्थानों पर तेज गरज के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर बुधवार तक राजस्थान में भी अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला तिमोर लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक पल