Mumbai Rains: मुंबई में आज दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली. दोपहर के समय अचानक आई धूल भरी आंधी के कारण दिन में ही अंधेरा नजर आने लगा. धूल भरी आंधी के बाद बारिश ने भी दस्तक दे दी. तेज हवाओं के कारण चारों ओर धूल का गुबार उड़ता दिखा. अचानक बदले मौसम और तेज हवाओं के कारण मुंबई के हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन में भी परेशानी देखने को मिली. मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारियों की मानें तो एयरपोर्ट पर अगली सूचना तक विमानों के आवागम को पूरी तरीके से रोक दिया गया है.
जानकारी दें कि धूलभरी आंधी के कारण पूरे आसमान में धूल का गुबार नजर आने लगा. वहीं, इसके बाद बारिश होने लगी. मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार अगले 3 से 4 घंटों तक पालघर और ठाणे जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. वहीं, इन हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि लोग घरों से बाहर निकलने के दौरान सावधानी बरतें.
इस आंधी का असर सड़क, मेट्रो और रेल सेवा पर देखने को मिला है. मेट्रो रेल के एक अधिकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण बिजली के तार पर एक बैनर गिरने के बाद आरे और अंधेरी ईस्ट मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गईं
वहीं, तेज हवाओं के कारण ठाणे और मुलुंड स्टेशनों के बीच एक ओवरहेड उपकरण का खंभा झुक जाने से मध्य रेलवे पर उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुईं. रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मेन लाइन पर उपनगरीय सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. जहां बेमौसम बारिश से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली, वहीं ठाणे जिले के कलवा और कुछ अन्य इलाकों में बिजली गुल होने की सूचना मिली है.