16 January 2024 Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. शीतलहर इस कदर जकड़ा हुआ है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है. दिल्ली एनसीआर में विजिबिलिटी ना के बराबर है. इसका असर उड़ानों और ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. मौमस विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं, पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. कड़ाके की ठंड से राहत के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर चलेगी. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भीषण कोहरा देखने को मिल रहा है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को 16 जनवरी को प्रभावित करेगा. जिसके असर से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख में 16-17 जनवरी व उत्तराखंड में 17-18 जनवरी को कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्य बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन पारा गिरकर 3.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. फिलहाल यहां ठड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा