Weather Update: ठंड से कांपा दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत, जानिए कब मिलेगी कोहरे से राहत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है. भयानक सर्दी से और घने कोहरे के चलते लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो फिलहाल ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

जानिए मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. शीतलहर और कोहरे ने इस कदर जकड़ा हुआ है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल होता जा रहा है. कड़ाके की ठंड से राहत के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में घने कोहरे की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक शीतलहर और कोहरे का प्रकोप ऐसे ही जारी रहेगा.

दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आज लगातार चौथे दिन कोहरे की मार देखने को मिल रही है. आने वाले दिनों में भी राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हालांकि आज कुछ जगहों पर धूप निकलने की उम्मीद है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

यूपी के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी कोहरे का कहर जारी है. कोहरे के चलते लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है और गलन बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों में ठंड से थोड़ी राहत रहेगी लेकिन उसके बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

Latest News

Haryana Assembly Elections: विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक इतने फीसदी मतदान

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आज राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से...

More Articles Like This