Weather Update 28 November 2023: बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश हुई है. सोमवार शाम राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. जिससे ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभावना जताई है. जानिए मौसम का हाल…
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां तापमान में गिरावट के साथ अचानक सर्दी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान के गिरावट के साथ कोहरा भी छाए रहने का पूर्वानुमान है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगों को अब कड़ाके की सर्दी के लिए तैयार रहना होगा.
बीते सोमवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. फिलहाल दिल्ली में अभी भी एक्यूआई 350 के करीब बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर की शुरुआत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिरावट देखने को मिलेगा. आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभवना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 28 और 29 नवंबर को तेज हवाओं के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी भी होने की संभावना है. बारिश और पहा़ड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी हिस्सों के तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में फिर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा