Weather Update: दिल्ली एनसीआर में खिली धूप, उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी; जानिए कैसा रहेगा मौसम

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update 29 January 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहेर और शीतलहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. हालांकि आज दिन में धूप निकलने से राहत मिली है. लेकिन मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के ज्यादात्तर हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है. आज धूप निकलने से कुछ राहत मिली है. हालांकि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते गलन हो रही है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें आज के मौसम की तो आज सोमवार को आसमान साफ रहेगा. आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहने की संभावना है. अगर बात करें कल यानी मंगलवार के मौसम की तो कल सुबह के समय मध्यम कोहरा रह सकता है.

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने 30 जनवरी तक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मिजोरम, त्रिपुरा और ओडिशा राज्यों में घने कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी

अगर बात करें जम्मू कश्मीर के मौसम की तो यहां कई स्पॉट पर बर्फबारी शुरू हो गई है. कश्मीर घाटी में गुलमर्ग, गुरेज, बंगस घाटी, जोजिला पास और बांदीपोरा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते जोजिला दर्रे के जरिए वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Delhi Fire: दिल्ली पुलिस के मालखाने में भीषण आग, सैकड़ों वाहन जलकर खाक

More Articles Like This

Exit mobile version