Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारतीय राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. वहीं, दक्षिण भारत में मानसून की दस्तक के साथ गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
मौसम का हाल
दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में लू और भीषण गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली सहित देश के कई राज्य इस समय तेज धूप के चलते ज्वाला सा जल रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है और ना ही रात में. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारतीय राज्यों में कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं, मध्य भारत में बारिश के चलते वहां के लोगं को गर्मी से राहत मिल सकती है.
छह राज्यों में दस्तक दे सकता है मानसून
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 15 जून को मानसून छह राज्यों में दस्तक दे सकता है. जिसके चलते यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. आज मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में दस्तक दे सकता है. हालांकि, अधिकतर राज्यों में मानसून दक्षिणी हिस्से में ही दस्तक दे रहा है और पूरे प्रदेश में फैलने में इसे थोड़ा समय लगेगा. अगर इन सभी राज्यों में बारिश होती है तो यहां के लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात करें राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हल्की बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई. हालांकि, आने वाले दिनों में गर्मी का कहर जारी रहेगा. दिल्ली में मानसून जून महीने के अंत तक पहुंचने की संभावना है. यानी यहां के लोगों को फिलहाल गर्मी से विशेष राहत नहीं मिलने वाली है.
राजस्थान-यूपी और बिहार का हाल
अगर बात करें राजस्थान और उत्तर प्रदेश की तो यहां भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. 20 जून तक यहां भी हीटवेव का येलो अलर्ट है. आलम यह है कि दिन में जहां तेज धूप और हीटवेव परेशान कर रहा है, वहीं, रात को बढ़ता तापमान और गर्म हवाओं के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. वहीं, यदि बात करें बिहार की तो यहां पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज इलाके में मध्यम बारिश की संभावना है.