Rain Alert: देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना, इन इलाकों में लू का अलर्ट, जानिए मौसम का मिजाज

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rain Alert: मौसम का मिजाज इन दिनों पल-पल बदल रहा है. देश के कुछ राज्यों में बारिश तो कुछ राज्यों में चिलचिलाती धूप देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश तो कुछ राज्यों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…

इन राज्यों में लू का अलर्ट

मौसम विभाग ने केरल और तेलंगाना के कुछ इलाकों में बारिश तो कुछ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. वर्तमान में ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र में विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, पुडुचेरी का यनम और तेलंगाना में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग ने ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 से 10 अप्रैल तक, विदर्भ में 7 से 10 अप्रैल तक, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में 7 और 8 अप्रैल को ओलावृष्टि की संभावना है. इन राज्यों में 30 से 60Kmph तक की रफ्तार में आंधी चलने की भी संभावना है

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.

Kalash Sthapana Puja Vidhi: नवरात्रि पर कैसे करें घटस्थापना? जानिए कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

More Articles Like This

Exit mobile version