Weather Update: भारत के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की बारिश शुरू है. झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
दरसल, मानसून इस बार अपनी सामान्य तारीख 8 जुलाई से पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, एमपी बिहार समेत कई राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक झमाझम बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर तो बारिश के पानी से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से समस्या खड़ी हो गई है. जगह-जगह नदी नाले उफान पर हैं.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में पिछले चार-पांच दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. आज सुबह से ही यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने यहां गरज के साथ बौछारें एवं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है.
यूपी बिहार के मौसम का हाल
अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों ही हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वही, अगर बात करें यूपी के पड़ोसी राज्य बिहार के मौसम की तो यहां भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. गुरुवार को राजधानी पटना समेत 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.
पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें बाकी राज्यों की तो यहां भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में 7 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक पूरे उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने का अलर्च जारी किया है. इस दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है