Weather Update: मौसम में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में गर्म तो रात को सर्दी का एहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 23 फरवरी को सिक्किम, अरुणांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तरी झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…
जानिए मौसम का हाल
दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी, कहीं सर्दी तो कहीं लू का कहर जारी है. हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी तो पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. वहीं, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तरी झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभावना है. फिलहाल दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित उत्तर भारत के कई हिस्से में अगले सप्ताह एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिल सकता है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश भारी बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की संभावना है. फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
इन राज्यों में भारी बारिश
बीते दिनों तेज हवाओं के साथ यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई. जिसके चलते फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. मौसम विभाग ने असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-