Weather Update: पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं बारिश-बर्फबारी तो कहीं खिली रहेगी धूप

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

24 February 2024 Weather Update: देशभर में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. सर्दी अब विदाई की कगार पर है. दिन के समय लोगों को हल्की गर्मी का भी ऐहसास हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…

देशभर के मौसम का हाल

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादात्तर हिस्सों में सुबह से तेज धूप खिली हुई है. धूप में तपिश अब पहले के मुकाबले काफी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में वेस्टर्न हिमालयन इलाके में छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी हुई. नॉर्थ-ईस्टर्न इंडिया में भी हल्की से मीडियम बारिश हुई. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मीडियम बारिश और बर्फबारी का कहर जारी है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई देगा.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 फरवरी से बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और लद्दाख में 26 फरवरी को बारिश की संभावना है जताई है. वहींं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग ने 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें-

Guru Ravidas Jayanti 2024: गुरु रविदास की जयंती आज, जानिए उनके कुछ अनमोल विचार

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version