Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने कब्जा कर लिया है. गुरुवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. हालांकि लोगों को चिपचिपी गर्मी परेशान कर रही है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल….
दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल
अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर के मौसम की तो यहां शुक्रवार को रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई. वहीं, शनिवार की रात को भी यहां मूलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भी बादलों का डेरा है और अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान है. दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
देशभर के मौसम का हाल
अगर बात करें देशभर के मौसम की तो अधिकांश राज्यों में रिमझिम बारिश हो रही है. जिसके चलते मौसम सुहाना हुआ है. मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा 22 अन्य राज्यों में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब- उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्यों में भी मॉनसून के चलते अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी, एमपी और पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, असम, मेघालय, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है.
यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यूपी के 50 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत रविदास नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, गौतम बुद्ध नगर, बुलंद शहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.