दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा प्रदूषण, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट; जानिए मौसम का हाल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में तेजी से मौसम बदल रहा है. दिन के वक्त गर्मी तो रात को सिहरन लगने लग रहा है. वहीं, सुबह के वक्त हल्की ठंड महसूस होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर केे मौसम का हाल…

मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और कराईकल में 18, 20 और 20 अक्टूबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान सोमवार तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.

23-25 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव के कारण 23-25 ​​अक्टूबर तक ओडिशा में बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि 20 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक ताजा ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 23, 24 और 25 अक्टूबर को ओडिशा में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं.

अगले 24 घंटे तक यहां भारी बारिश का अलर्ट

इस बीच, शुक्रवार से रविवार तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को वेल्लोर, तिरुपत्तूर, कृष्णागिरि, धर्मपुरी, सलेम और इरोड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार को रानीपेट, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, सलेम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, पुदुक्कोट्टई, अरियालुर और पेरम्बलुर जिले में तेज बारिश हो सकती है.

दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की तो दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में आज लगातार पांचवे दिन खराब वायु गुणवत्ता का सामना करना पड़ रहा है. अशोक विहार, द्वारका सेक्टर 8, पटपड़गंज, पंजाबी बाग, रोहिणी, बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी, मुंडका, नरेला, ओखला फेज 2, शादीपुर और विवेक विहार में प्रदूषण का स्तर 300 से ऊपर दर्ज किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को आसमान साफ ​​रहने का पूर्वानुमान किया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This