Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण गलन का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, यूपी और बिहार में मौसम साफ रहने की संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए आज के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में घने कोहरे और शीतलहर के साथ भी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. हालांकि, दिन के समय में हल्की धूप देखने को मिल रह रही है. मौसम विभाग की माने तो पहाड़ों से आ रही ठंड हवाओं से ठंड में और बढ़ोत्तरी हो सकती है. यानी कुल मिलाकर अभी ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां कड़ाके की ठंड देखने को मिल रहा है. घना कोहरा और शीतलहर के चलते लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और शीतलहर के चलते रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हो रही है. आज से राजधानी लखनऊ में हल्की धूप देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो से तीन दिनों तक सर्द हवाएं ऐसे ही जारी रहेंगी. वहीं, कई जिलों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, नहीं बढ़े सोने भाव; जानिए रेट
बिहार के मौसम का हाल
अगर बात करें बिहार के मौसम की तो यहां भी ठंड का असर तेज दिखने लगा है. सुबह के समय कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में यहां तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकता है. धुंध के कारण सड़क पर गाड़ियों से लेकर ट्रेन तक की रफ्तार धीमी पड़ी हुई है.