Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. दिन के वक्त धूप निकलने से गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत से जल्द ही सर्दी विदा ले लेगी. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें दिल्ली-एनसीआर के मौसम की तो यहां तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. हालांकि पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से सुबह-शाम सर्दी का एहसास हो रहा है. कुल मिलाकर दिल्ली-एनसीआर में कभी धूप तो कभी ठंड दोनों ने ही लोगों को परेशान कर रखा है. मौसम विभाग की मानें तो यहां आगामी 3-4 दिनों तक दिल्ली का तापमान 25-27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. यानी मार्च के महीने में ही गर्मी ने दस्तक दे दी है.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां रात के तापमान में 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच का अंतर देखने को मिल रहा है. फिलहाल पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. बता दें कि पूर्वी यूपी के मौसम में लगातार तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है
बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें बिहार के मौसम की तो यहां आसमान साफ रहने की संभावना है. यहां दिन के वक्त तेज धूप निकलेगी. साथ ही 15-30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलेंगी. फिलहाल यहां अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
एक सप्ताह के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है. असम और मेघालय में भी आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है. 7 से 9 मार्च के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.