Weather Update Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आज फिर यूपी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभवावना जताई है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए मौसम का हाल
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मैदानी इलाकों में हो रही बारिश और पहाड़ी हिस्सों में हो रही बर्फबारी के चलेत तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. इसके चले सर्दी का एहसास हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भार में हल्की बूंदाबांदी के चलते ठिठुरन शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो मैदानी इलाकों में हो रही बारिश और पहाड़ी हिस्सों में हो रही बर्फबारी के चलते जल्दी की कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है.
जानिए यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी 2 दिसंबर तक यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है. बात करें राजधानी लखनऊ की तो यहां कई हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. ज्यादातर जिलों में शीत लहर चलने लगी है, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है. वहीं आज कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक अगर बात करें देश के अन्य हिस्सों की तो यहां भी मौसम ने करवट ले ली है. बीते दिनों में हुई हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, केरल, कर्नाटक, पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा कीमत