Weather Update Today: पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस वजह से मैदानी इलाकों में पारा गिरने लगा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. राजधानी में ठंड बढ़ने लगी है. आइए आपको आज के मौसम का हाल बताते हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में आया भारी उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ?
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में ठंड का सितम देखने को मिलने लगा है. इस सीजन का सबसे ठंडा दिन गुरुवार का रहा. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के बीच देश की राजधानी में पारा लगातार गिर रहा है. विभिन्न इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. आज के मौसम के बारे में बात करें तो आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमाम के अनुसार दिल्ली में आने वाले 3 दिनों तक कोहरा देखने को मिलेगा.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में ठंड का सितम देखने को मिल रहा है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज सुबह कोहरा देखने को मिला है. हालांकि मौसम विभाग का अंदेशा है कि आसमान साफ रहेगा. राजधानी में मौसम की बात करें तो आज यहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, नोएडा की बात की जाए तो यहां भी मौसम साफ रहेगा. हालांकि वायु गुणवक्ता सूचचकांक अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.