Weather Update: होली से पहले मौसम बदलेगा रंग! कहीं बारिश की फुहारें… तो कहीं ओलावृष्टि का रेड अलर्ट

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update Today: देशभर में होली की धूम अभी से दिखनी शुरू हो गई है. हर कोई रंगोत्सव के महापर्व होली को लेकर उत्साहित है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल…

जानिए मौसम का हाल

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 20 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके कारण अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो 20 से 23 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है.

इन जगहों पर बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, आज और कल यानी 19 और 20 मार्च को झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो 19 से 21 मार्च के दौरान झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज हवाएं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के डिंडौरी, सिवनी और मंडला में ओलावृष्टि और वज्रपात का रेड अलर्ट जारी किया है.

Latest News

Optical Illusion: चट्टान के बीच कहीं छिपे हैं 3 उल्लू, ढूंढने में छूट जाएगा पसीना, क्या आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज?

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज...

More Articles Like This