Weather Update Today: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को थोड़ी धूप खिलने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि सुबह और शाम कोहरे का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी तक ठंड में थोड़ी कमी देखी जाएगी. उसके बाद फिर से ठंड का सितम राजधानी के लोगों को झेलना होगा. बात करें उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा समेत अन्य राज्यों की तो यहां पर ठंड में किसी प्रकार की कमी देखने को नहीं मिली है. कुछ राज्यों में कोल्ड डे वाली स्थिति बरकार है. आइए जानते हैं आज के मौसम के बारे में…
राजधानी में कैसा रहेगा आज का मौसम
दिल्ली में ठंड में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा धीरे धीरे कम होगा. वहीं, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड में कमी देखी जा सकती है. हालांकि 21 जनवरी से एक बार फिर से ठंड का सितम देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में कोहरे का प्रभाव कम होते नजर आएगा. दिल्ली में आज के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान आज 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है. कोहरे के कारण ट्रेनों की गति थम गई है.
#WATCH | Delhi: Several flight operations delayed at IGI airport due to low visibility amid the fog. pic.twitter.com/2gRM6Pa1N9
— ANI (@ANI) January 19, 2024
यहां कोल्ड डे की स्थिति
उत्तर भारत के कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति देखने को भी मिल रही है. बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति देखने को मिल सकती है. उधर उत्तराखंड, पश्चिम राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में आने वाले एक या दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति हो सकती है.
Fog layer from Punjab to West Bengal across Haryana, Delhi, Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, northwest Rajasthan and north Madhya Pradesh well captured in satellite picture based on 0545 IST of today. pic.twitter.com/JuoovilRt9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2024
कोहरे और शीतलहर की चपेट में रहेंगे
भारत मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है. साथ में हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर देखने को मिलेगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम राजस्थान और बिहार के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: UP News: अयोध्या जा रहा कैटामारन इलेक्ट्रिक जलयान बीच नदी में फंसा, 24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू