Weather Update: बीते कुछ दिनोें से उत्तर पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. हालांकि, इसका असर अब कम हो गया है. लेकिन मौसम विभाक के अनुसार, हिमालयी इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ पैदा हो रहा है जिसके चलते अगले 60 घंटों के भीतर एक बार फिर तेज आंधी-तूफान और बारिश समेत भारी बर्फबारी होने की संभावना है.
जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में 6 से 7 मार्च के बीच बारिश की संभावना है. इसके साथ ही कई जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 से 9 मार्च के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आंधी के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.
24 घंटे का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बर्फबारी संभव है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और केरल और ओडिशा में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. वहीं, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है, जो 7 मार्च तक जारी रह सकती है.
एक सप्ताह के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते के दौरान पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी भी हो सकती है. असम और मेघालय में भी आने वाले दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है.
राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल
अगर बात करें, राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां आज बुधवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. पिछले दिनों हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है.