Weather Today: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की सर्दी, यूपी, दिल्ली में कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत; जानिए आज का मौसम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Weather Update Today: देश के उत्तर भारत के हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ कोहरे का सितम जारी है. आलम यह है कि कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में सुबह के वक्त अगले पांच दिनों तक कोहरा का कहर देखने को मिलेगा. आइए जानते है आज के मौसम का हाल…

जानिए दिल्ली के मौसम का हाल

अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 11 जनवरी का दिन बेहद ठंडा रहा. जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 12 जनवरी को दिल्ली में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, मौसम विभाग के अंदेशा के अनुसार राजधानी दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक घना कोहरा देखने को मिलेगा.

जानिए यूपी के मौसम का हाल

अगर बात करें उत्तर प्रदेश में पड़ रही ठंड की तो यहां पर 69 जिलों में ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. राजधानी लखनऊ में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की धूप खिलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: PM Modi आज से शुरु करेंगे 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, शेयर किया एक खास वीडियो

थम गई रफ्तार

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सीधा प्रभाव रफ्तार पर देखने को मिला है. सड़कों पर विजिबिलटी बेहद कम हो गई है. कई शहरों में सड़कों पर गाड़ियां रेंगते हुए नजर आई हैं. वहीं, देश के विभिन्न हिस्सों से राजधानी दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. कम विजिबिलटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. हवाई यात्रा पर भी कोहरे का प्रभाव देखने को मिला है. आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलटी जीरो दर्ज की गई. इस वजह से विमानों को उड़ान भरने और लैंडिंग करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: विदेशी नागरिक भारत में रहने और बसने का नहीं कर सकते दावा: दिल्ली हाईकोर्ट

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 61 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास, बोले- ‘बलिया विधानसभा में बिछेगा सड़कों का जाल… ‘

Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र में पिछले व वर्तमान वित्तीय वर्षों...

More Articles Like This

Exit mobile version