Weather Update Today: देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फारी, मैदानों में बारिश तो दिल्ली-एनसीआर में धूप के साथ पंजाब राजस्थान में कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बीच देश के ज्दात्तर हिस्सों में तापमान मेें बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है, जिसके चलते ठंड अचानक गायब होने लगी है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाडी़ राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य और पूर्वी भारत में आज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है, जिसके बाद मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, पूर्वी यूपी, बिहार, पश्चिम राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसके अलावा अगर बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां सुबह से ही धूप खिली हुई है. राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री पहुंच गया है.
इन राज्यों में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य व पूर्वी भारत में आज बारिश देखने को मिलेगा. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में आज मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है.
बर्फबारी से मौसम हुआ सुहाना
आपको बता दें कि पहाडी़ राज्यों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है. पर्यटक भी पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का जमकर लुफ्त भी उठा रहे हैं. इसके साथ ही लंबे समय के बाद हुई बर्फबारी के कारण किसानों की फसलों को भी फायदा हुआ है. बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ी राज्यों में तापमान गिरने से ठिठुरन भी बढ़ गई है.
इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के कई इलाकों में सुबह के दौरान घना कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी सुबह कुछ घंटों के लिए कोहरा देखने को मिलेगा.