Weather Update Today: देशभर में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी और बारिश हुई है. इसके बाद पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने उत्तर भारत का रुख कर लिया है. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. बर्फीली हवाओं का असर इस कदर है कि आसमान साफ है, धूप खिली हुई है, फिर भी लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाडी़ राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से मैदानी प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 15-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, कुछ जगहों से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है.
इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी सुबह कुछ घंटों के लिए कोहरा देखने को मिलेगा. यहां 48 घंटों तक सुबह के वक्त कोहरे और ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें-