Weather Updates: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. जहां दोपहर में गर्मी के साथ लू का कहर जारी है, वहीं रात में भी तापमान में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. आलम ये है कि कूलर और पंखे से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा.
वहीं, 19, 20 जून के बाद राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के संकेत हैं. इन सबके बीच आइए आपको बताते हैं आज राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में मौसम का क्या हाल रहेगा…
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में आज मंगलवार को गर्मी से लोगों को कोई राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के साथ भीषण लू का भी कहर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने चिलचिलाती धूप के साथ दिन में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया है. बुधवार से राष्ट्रीय राजधानी को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. आज दिल्ली में प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर प्रचंड लू का कहर जारी रहेगा. आज मौसम में कोई परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. वहीं, 19 जून को तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को 2-3 दिन तक गर्मी से राहत पाने का इंतजार करना होगा. 48 घंटों के बाद उत्तर प्रदेश में राहत की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में कमी तो चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज का रेट
जानिए देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के भीतर असम और मेघालय में हल्की से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिणी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी ओडिशा, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.