Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
West Bengal: पश्चिम बंगाल बीजेपी (BJP) की नेता अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर तंज भी कसा. विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, भारत के इतिहास को सही तरीके से पेश करने का समय आ गया है. पॉल ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ भारतीयों के लिए जो काम किया, उसकी तारीफ हर कोई करेगा. लेकिन शशि थरूर अचानक उनकी तारीफ क्यों कर रहे हैं?
अपने परिवार के बारे में सोचते हैं कांग्रेस और उनके सहयोगी
सुनने में आ रहा है कि वह बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं, ताकि केरल का मुख्यमंत्री बन सकें. अग्निमित्रा पॉल ने आगे कहा, कांग्रेस और उनके सहयोगी- ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी- सिर्फ अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते हैं. अग्निमित्रा पॉल ने मुगल शासकों और अंग्रेजों के नाम पर सड़कों और स्थानों के नामकरण पर सवाल उठाया,. पॉल ने कहा, मुगल, चंगेज खान, औरंगजेब, बाबर, तैमूर और अंग्रेजों ने भारत को लूटा। महिलाओं पर अत्याचार किया, लोगों को मारा और संपत्ति नष्ट की। फिर भी उनके नाम पर सड़कें क्यों हैं?
अग्निमित्रा पॉल ने ममता बनर्जी पर साथा निशाना
यह हैरानी की बात है. उनका कहना था कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति की, जिसे ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और केजरीवाल आज भी जारी रखे हुए हैं. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पॉल ने कहा, ममता लंदन जाकर अंग्रेजों की तारीफ करती हैं, जिन्होंने 3.5 करोड़ भारतीयों का खून बहाया। दो सौ साल तक अंग्रेजों ने हमें गुलाम बनाया, फिर भी उनकी प्रशंसा क्यों? पॉल ने मांग की कि अत्याचारी शासकों के नाम सड़कों और चौकों से हटाए जाएं.
उन्होंने कहा, इतिहास में उनकी जगह हो सकती है, मकबरे और स्मारक रह सकते हैं, लेकिन सड़कों का नाम उनके नाम पर नहीं होना चाहिए. पॉल ने कहा , यह जवाहरलाल नेहरू का भारत नहीं, मोदी जी का शक्तिशाली भारत है. अब बच्चे गलत इतिहास नहीं पढ़ेंगे. शिवाजी, चंद्रगुप्त मौर्य, रानी पद्मिनी जैसे नायकों का सम्मान होगा, न कि औरंगजेब और बाबर का। सच को सामने लाया जाएगा.