Mamata Banerjee Mrityu Kumbh Remarks: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिर गई हैं. महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहे जाने पर ममता बनर्जी की काफी आलोचना की जा रही है. वहीं, संत समाज ने भी उनके बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है.
ऐसा बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता- महंत जमुना पुरी
ममता बनर्जी के इस विवादित बयान पर श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के राष्ट्रीय सचिव महंत जमुना पुरी जी ने कहा कि वो जिस जिम्मेदार पद पर हैं, वहां से ऐसा बयान देना उन्हें शोभा नहीं देता. महंत जमुना पुरी जी ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ अमृत पर्व है, जिसकी दिव्यता और भव्यता पूरे विश्व ने देखी है. ममता बनर्जी को महाकुंभ के नाम के साथ ऐसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.”
पश्चिम बंगाल में सनातनियों का नरसंहार हो रहा है’
ममता बनर्जी के बयान की आलोचना करते हुए पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी ने कहा, “पश्चिम बंगाल हिंदू सनातनियों के लिए मृत्यु प्रदेश बनता जा रहा है. हजारों सनातनियों का नरसंहार हो रहा है और चुनाव के समय लाखों हिंदुओं को पलायन करना पड़ता है.” स्वामी अरुण गिरी ने कहा, “ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश की नहीं, अपने प्रदेश की चिंता करनी चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को वैश्विक पहचान दिलाई और भव्य आयोजन से नया इतिहास रचा.”
ये भी पढ़ें- Chhatrapati Shivaji: छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती, PM मोदी, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
‘केजरीवाल जैसा होगा ममता बनर्जी का हश्र’
ममता बनर्जी के बयान को सनातन धर्म का अपमान बताते हुए निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ ने सनातन की दिव्यता को शीर्ष पर स्थापित किया है. ममता बनर्जी महाकुंभ का आकलन नहीं कर सकतीं क्योंकि उन्होंने हमेशा सनातन और उसके प्रतीकों का अपमान किया है. ऐसे बयान देकर वे भी अरविंद केजरीवाल की राह पर चल रही हैं और उनका भी हश्र वही होगा.”
‘ममता बनर्जी को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए’
ममता बनर्जी के विवादित बयान पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा, “ममता बनर्जी का बयान सनातन धर्म के खिलाफ उनकी मानसिकता को दर्शाता है. ममता बनर्जी हमेशा सनातन का विरोध करती आई हैं. वह बंगाल को दूसरा बांग्लादेश बनाना चाहती हैं.” अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि ममता बनर्जी को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
ममता बनर्जी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए स्वामी अधोक्षजानंद देव तीर्थ ने कहा, “ममता बनर्जी को स्वयं प्रयागराज महाकुंभ आकर उसका अवलोकन करना चाहिए. जिस महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक सनातनियों ने पुण्य अर्जित कर दिव्य अनुभूति की, उसे मौत का कुंभ कहना अत्यंत निंदनीय है.”