West Bengal CM Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बीएसएफ पर आज बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, लोग बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से बंगाल में घुस रहे हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा।
सीमा बीएसएफ के हाथ में है और आरोप हमारे पर लगाए जा रहे हैं: ममता बनर्जी
सीएम बनर्जी ने कहा, हमारे पास खबर है कि बीएसएफ कुछ काम नहीं कर रही। सीएम ने कहा, इस चीज का कोई विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने आगे कहा, सीमा बीएसएफ के हाथ में है और आरोप हमारे पर लगाए जा रहे हैं। अगर किसी को लगता है कि लोग बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं, तो उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है। बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें।
West Bengal CM Mamata Banerjee says, "People are entering through BSF Islampur, through Sitai, through Chopra, we have news. Why are you not protesting? The border is in the hands of BSF. If anyone thinks that they are intruding into Bengal and maligning the Trinamool, let… pic.twitter.com/CI7pEU3vQ7
— ANI (@ANI) January 2, 2025