Sandeshkhali Violence: पश्चिम-बंगाल राज्य के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई उस याचिका पर शुरू हुई, जिसे एससी के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव दाखिल किया था. याचिका में पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के शोषण मामलों की जांच और मुकदमा राज्य के बाहर ट्रांसफर हो, एससी की निगरानी में CBI/SIT जांच, मणिपुर की तरह 3 जजों की कमिटी, पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए और लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़े: Politics: कमल नाथ तो रुक गए, पर कद्दावर नेता BJP में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका