भारतीय कुश्ती महासंघ को मिली बड़ी राहत, खेल मंत्रालय ने वापस लिया निलंबन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

WFI News: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को खेल मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है. मंगलवार (11 मार्च) को खेल मंत्रालय ने WFI पर लगे निलंबन को हटा लिया है. इस फैसले के बाद घरेलू कुश्‍ती प्रतियोगिताअें के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय टीमों के चयन का रास्ता साफ हो गया. बता दें, खेल मंत्रालय ने अंडर-15 (यू-15) और अंडर-20 (यू-20) नेशनल चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने के लिए WFI को 24 दिसंबर, 2023 को निलंबित कर दिया था.

इस वजह से हटाया गया निलंबन

संजय सिंह के नेतृत्व वाले पैनल ने 21 दिसंबर, 2023 को चुनाव जीते थे, लेकिन पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा के नंदिनी नगर में नेशनल चैंपियनशिप के लिए वेन्यू के चुनाव ने सरकार को नाराज कर दिया था. खेल मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफआई ने सुधारात्मक उपाय किए हैं, इसलिए उसने निलंबन हटाने का फैसला किया है.

2023 में संजय सिंह बने WFI के नए प्रमुख

मालूम हो कि 7 महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के लिए निवर्तमान डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर 2023 में विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने इस साल दिसंबर 2023 में महासंघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए हुए चुनावों को रद्द करने और उन्हें अवैध घोषित करने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था. बृजभूषण .शरण सिंह के वफादार संजय सिंह को 21 दिसंबर 2023 को हुए चुनावों में WFI का नया प्रमुख चुना गया.

पिछले महीने WFI कार्यालय बदलने का ऐलान

पिछले महीने डब्ल्यूएफआई का कार्यालय बदले जाने की घोषणा हुई थी. भारतीय कुश्ती महासंघ ने स्वीकार किया था कि उसका संचालन पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के आवास से किया जा रहा था, लेकिन यह अस्थायी व्यवस्था है और अगले महीने कनॉट प्लेस में नये कार्यालय से काम शुरू हो जाएगा. डब्ल्यूएफआई को दिसंबर 2023 में खेल मंत्रालय द्वारा निलंबित कर दिया गया था, लेकिन पूर्व प्रमुख और 5 बार के भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे उत्पीड़न के मुकदमे के बाद भी महासंघ का काम उनके 21, अशोक रोड स्थित घर से किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें :- ‘धन्य है देश हमारा हो, मोदी जी पधारे हैं…’, मॉरीशस में बिहारी परंपरा के साथ हुआ PM Modi का स्वागत

 

 

Latest News

होली पर्व पर CM योगी का तोहफाः महिलाओं को मिलेगा फ्री रसोई गैस सिलेंडर

Holi Free Gas Cylinder: यूपी की जनता के लिए खुशखरी है. खास तौर पर महिलाओं को होली के पावन...

More Articles Like This

Exit mobile version