What is Semiconductor: आज भारत ने सेमीकंडक्टर का हब बनने के दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 सेमीकंडक्टर प्लांट का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ‘इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में शामिल हुए और लगभग 1.25 लाख करोड़ की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी. जानकारी दें कि कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपनी बैठक में इन प्लांट्स को लगाने की मंजूरी दी थी.
जिन प्लांट्स की आज आधारशिला रखी गई उसमे दो प्लांट गुजरात के धोलेरा और साणंद में और एक सेमीकंडक्टर प्लांट असम के मोरीगांव में बनने जा रहा है. इन सब के बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर सेमी कंडक्टर क्या है और इसका प्रयोग कहां किया जाता है. इसके भारत में निर्माण होने से देश को क्या फायदा होगा. आइए आपको बताते हैं.
क्या है सेमीकंडक्टर
दरअसल, सेमीकंडक्टर एक सिलिकॉन की चिप होती है. इसका प्रयोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में किया जाता है. जैसे सेमीकंडक्टर का प्रयोग आम तौर पर गाड़ियों, स्मार्टफोन, एटीएम, लैपटॉप, कार, डिजिटल कैमरा, एसी और फ्रिज में किया जाता है. इसी के साथ इसका प्रयोग मिसाइलों में भी किया जाता है.
जानकारी दें कि सेमीकंडक्टर चिप किसी भी प्रोडक्ट को कंट्रोल और मेमोरी फंक्शन को ऑपरेट करती है. इतना ही नहीं जो आधुनिक कारों के सेंसर्स होते हैं, ड्राइवर असिस्टेंट, पार्किंग कैमरा, एयरबैग में भी सेमीकंडक्टर का प्रयोग किया जाता है.
सेमीकंडक्टर के प्लांट लगाने से भारत को होगा फायदा?
अपने देश भारत ने पिछले कुछ समय में सेमीकंडक्टर के निर्माण की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं. पिछले वर्ष पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन में सेमीकंडक्टर के निर्माण पर विशेष जोर दिया था. आज गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने की दिशा में कदम आगे बढ़े हैं. इन प्लांट के निर्माण से भारत की दूसरे देशों पर सेमीकंडक्टर की निर्भरता कम होगी. इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इतना ही नहीं इससे राष्ट्र को फाइव ट्रिलियिन इकॉनमी का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में बल मिलेगा.
रोजगार के नए अवसर
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर प्लांट की आधारशिला रखी. इसके बाद उनका निर्माण कार्य 100 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा. जैसे ही ये प्लांंट शुरू हो जाएंगे, इससे डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ने की उम्मीद है. इन प्लांट्स में सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण के बाद रक्षा, स्पेस और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर भी मजबूत होंगे. इसी के साथ सेमीकंडक्टर का भारत में प्रयोग करने के साथ इसका निर्यात भी करने की तैयारी है. इससे अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी. उम्मीद है कि इन प्लांट्स के शुरू हो जाने से लगभग 26 हजार लोगों को रोजगार मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, कहा- हम भविष्य की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा रहे