सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा कौन है?

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान में आज एक बड़ा हत्याकांड सामने आया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा (Rohit Godara) और गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गैंग ने इससे पहले गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की भी जिम्मेदारी ली थी.

कौन है रोहित गोदारा जिसने ली जिम्मेदारी
आपको बता दें कि रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का निवासी है. इसने 19 साल की उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा था. रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित गोदारा अब तक करीब 15 बार जेल जा चुका है, बता दें कि रोहित गोदारा पर कई मुकदमें भी दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार रोहित गोदारा बीकानेर के कालू थाना का हार्डकोर अपराधी है. ये अपनी गैंग चलाता है और साथ में मोनू गैंग और गुठली गैंग को भी ऑपरेट करने का काम करता है.

पहले दे चुका है विधायक को मारने की धमकी
आपको बता दें कि रोहित गोदारा ने इससे पहले लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को भी धमकी दी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित गोदारा ने विधायक से फिरौती मांगी थी. फिरौती की रकम ना देने पर इसने विधायक को मारने की धमकी दी थी. इस मामले के बाद गोदारा के खिलाफ रेड काॅर्नर नोटिस पुलिस ने जारी किया था. गोदारा पर एक लाख रुपए का इनाम भी है.

यह भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत, सरकार का गठन होते ही गैंगस्टर्स को मिलेगी सजा

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This