Winter Season Alert: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक मौसम का मिजाज बदल गया है. पहाड़ी इलाके जहां बर्फ की चादर से ढक गए हैं, वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट से यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में कंपकपाने वाली सर्दी पड़नी शुरू है. मौसम विभाग की मानें तो अभी ठंड का प्रकोप और भी बढ़ेगा. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल…
जानिए मौसम का हाल
मौसम विभाग के मतुबाकि, यूपी, बिहार, हरियाणा और राजस्थान में सर्दी कंपकपाने लगी है. यहां सुबह और शाम के वक्त शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है. वहीं, राजस्थान में 23-24 दिसंबर को बारिश की संभावना है. इधर कश्मीर घाटी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. यहां बर्फबारी होने से नदियां और झरने भी जमने लगे हैं. बर्फबारी ने गुलमर्ग की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं. यहां लगभग 6 इंच बर्फ जमी हुई है. हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी की उम्मीद है. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलकों पर हो रही बर्फबारी से आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाकों में बढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में पार 6 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया. लोग स्वेटर, और मफलर से कान को ढक कर घर से निकल रहे हैं. आज 17 दिसंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. जिसके चलते हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़नी शुरू हो जाएगी.
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां शीतलहर का प्रकोप जारी है. राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो यहां आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगा और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.