Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
World Book Fair 2025: विश्व पुस्तक मेले-2025 के अवसर पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय राजधानी दिल्ली स्थित ‘भारत मंडपम’ पहुंचे, जहां उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक प्रकाश झा के साथ भारत एक्सप्रेस एवं भारत लिटरेचर फेस्टिवल के स्टॉल का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर CMD उपेंद्र राय ने अपने लेखों के संस्करण ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ प्रकाश झा को भेंट किए. इसके बाद उन्होंने नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के डायरेक्टर युवराज मलिक के साथ विश्व पुस्तक मेले का अवलोकन किया. NBT डायरेक्टर युवराज मलिक ने भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय को पुस्तक मेले में शिरकत कराई और कई कृतियों से रूबरू कराया.
विश्व पुस्तक मेला 1 फरवरी 2025 से शुरू हुआ है. एक दिन पहले ही प्रगति मैदान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस मेले का भव्य उद्घाटन किया था. यह पुस्तक मेला तमाम पुस्तक प्रेमियों, लेखकों, प्रकाशकों और बुद्धिजीवियों के लिए बड़ा सुनहरा अवसर साबित होगा, जहां साहित्य, संस्कृति और विचारों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इस बार इस मेले में मीडिया जगत की भी अहम भागीदारी है. इसमें भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क एक प्रमुख मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़ा है.
भारत एक्सप्रेस और BLF के साझा साहित्य समारोह का तीसरा वर्ष
बताते चलें कि वर्ष 2025 भारत एक्सप्रेस और भारत लिटरेचर फेस्टिवल (BLF) के साझा साहित्य समारोह का तीसरा साल है, जो कि संयुक्त रूप से ‘साहित्य’ से जुड़े आयोजन करते रहे हैं. इन साहित्य समारोह में साहित्य जगत की हस्तियां, मीडिया इंडस्ट्री से पत्रकार और लेखक, फिल्म निर्देशक, संवाद लेखक और प्रकाशक शामिल होते रहे हैं. आयोजनों में भारत की संस्कृति, साहित्य, कला पर विचार-विमर्श होता है.
भारत एक्सप्रेस और भारत लिटरेचर फेस्टिवल
भारत एक्सप्रेस और भारत लिटरेचर फेस्टिवल के संयुक्त रूप से होने वाले साहित्य समारोह से भारतीय संस्कृति एवं साहित्य को बढ़ावा मिलता है. ऐसा आयोजन भारत की सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक यात्रा का एक भव्य उत्सव होता है.
ये पुस्तकें भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय की कृतियां हैं.
विश्व पुस्तक मेले में हर आयु-वर्ग के लोग पहुंच रहे हैं.
विश्व पुस्तक मेला (1 से 9 फरवरी)
राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ विश्व पुस्तक मेला 1 फरवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. इस पुस्तक मेले में देश—दुनिया के कई नामी प्रकाशकों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई हैं. आयोजकों की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष के पुस्तक मेले का थीम ‘Republic@75’ है, जो भारत के राष्ट्र-निर्माण, शासन, स्वतंत्रता, समानता और सामाजिक न्याय के मार्ग को दर्शाता है. मेले में लोकतांत्रिक मूल्यों और भारतीय संविधान में निहित सिद्धांतों को प्रदर्शित किया गया है. यहां आने वाले विजिटर्स को देश के गणतंत्र के ढांचे और मौलिक अधिकारों के महत्व के बारे में गूढ़ जानकारी प्राप्त होगी.
हर साल आयोजित होने वाले पुस्तक मेले में देश के विभिन्न राज्यों से लोग बड़े उत्साह के साथ आते हैं और अपनी पसंदीदा पुस्तकें खरीदते हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर किताबों को पढ़ने की अहमियत पर बात की और लोगों को किताबें पढ़ने की आदत बनाए रखने पर जोर दिया.