World Book Fair 2025: विश्व पुस्तक मेले-2025 के अवसर पर भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय राजधानी दिल्ली स्थित ‘भारत मंडपम’ पहुंचे, जहां उन्होंने मशहूर फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक प्रकाश झा के साथ भारत एक्सप्रेस एवं भारत लिटरेचर फेस्टिवल के स्टॉल का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर CMD उपेंद्र राय ने अपने लेखों के संस्करण ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ प्रकाश झा को भेंट किए. इसके बाद उन्होंने नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के डायरेक्टर युवराज मलिक के साथ विश्व पुस्तक मेले का अवलोकन किया. NBT डायरेक्टर युवराज मलिक ने भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय को पुस्तक मेले में शिरकत कराई और कई कृतियों से रूबरू कराया.
विश्व पुस्तक मेला 1 फरवरी 2025 से शुरू हुआ है. एक दिन पहले ही प्रगति मैदान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस मेले का भव्य उद्घाटन किया था. यह पुस्तक मेला तमाम पुस्तक प्रेमियों, लेखकों, प्रकाशकों और बुद्धिजीवियों के लिए बड़ा सुनहरा अवसर साबित होगा, जहां साहित्य, संस्कृति और विचारों का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. इस बार इस मेले में मीडिया जगत की भी अहम भागीदारी है. इसमें भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क एक प्रमुख मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़ा है.
