World Book Fair: दिल्‍ली में कतर के मशहूर अरबपति फैसल बिन कासिम अल थानी ने लॉन्‍च की अपनी बुक, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय से की मुलाकात

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
राजधानी दिल्ली में आयोजित विश्‍व पुस्‍तक मेले में आज कतर के सबसे अमीर व्यवसायियों में से एक शेख फैसल बिन कासिम अल थानी (Sheikh Faisal bin Qassim Al Thani) पहुंचे. शेख फैसल बिन कासिम अल थानी ने यहां ‘भारत मंडपम’ में अपनी किताब “As Seen, Read, and Lived Qatar Through My Eyes” का विमोचन किया.
इस अवसर पर उनकी भेंट भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय और नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) के डायरेक्टर युवराज मालिक से हुई. शेख फैसल बिन कासिम अल थानी से मुलाकात के दौरान भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, CMD और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने अपने लेखों के संस्करण ‘हस्तक्षेप’ और ‘नजरिया’ उनको भेंट किए.
शेख फैसल बिन कासिम अल थानी और भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय
शेख फैसल ने नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में भी शिरकत की, जिसका आयोजन लीला पैलेस होटल, चाणक्यपुरी में हुआ. इस दौरान उन्होंने कई प्रतिष्ठित लेखकों, पत्रकारों और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की. शेख फैसल को विश्‍व पुस्‍तक मेले में आनंद की अनुभूति हुई, वे यहां काफी खुश नजर आए.
NBT द्वारा आयोजित डिनर पार्टी के दौरान शेख फैसल बिन कासिम अल थानी
कौन हैं शेख फैसल बिन कासिम अल थानी?
शेख फैसल बिन कासिम अल थानी कतर के सबसे अमीर और प्रभावशाली व्यवसायियों में से एक हैं. वह कतर के सबसे बड़े व्यापारिक समूहों में से एक अल फैसल होल्डिंग (Al Faisal Holding) के चेयरमैन हैं. उन्होंने 1964 में इस कंपनी की स्थापना की थी और तब से कतर में व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
आज अल फैसल होल्डिंग रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है और इसे कतर के सबसे बड़े कॉन्ग्लोमरेट्स में से एक माना जाता है.

More Articles Like This

Exit mobile version