World Environment Day: पीएम मोदी ने की ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन की शुरुआत, इस पार्क में लगाया पौधा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World Environment Day 2024: आज, 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन की शुरुआत की है. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पीएम मोदी ने खुद एक पौधा लगाकर कैंपेन की शुरुआत की. उन्‍होंने बुद्ध जयंती पार्क में पौधा लगाया. इस कैंपेन का उद्देश्‍य पूरे देश में पौधारोपण करवाना है. बता दें कि हर साल 5 जून को विश्‍व पर्यावरण दिवस यानी वर्ल्ड इनवायरमेंट डे मनाया जाता है. यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जा सके. साथ ही इससे निपटने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा सके.

इस पार्क से अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री ने आज बुद्ध जयंती पार्क में करीबन 10.45 मिनट पर पौधारोपण कर इस कैंपेन की शुरुआत की है. पीएम मोदी की योजना है कि इस अभियान से देश भर में पौधारोपण के प्रति लोगों जागरूक किया जाए, ताकि बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग से निपटा जा सके. बता दें कि इस साल देश के कई राज्यों में तपती गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है. इसको लेकर विशेषज्ञों ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सलाह दी है.

पहली बार कब मनाया गया यह दिवस

यह दिवस हर साल 5 जून को पूरे विश्‍व में लोगों को पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के मकसद से मनाया जाता है. विश्‍व पर्यावरण दिवस 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है. पहली बार 5 जून 1972 को UNGA ने इसकी शुरू की थी. हर बार ये दिन थीम के हिसाब से मनाया जाता है. साल 2024 की थीम “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” रखी गई है, और इस बार सऊदी अरब मेजबान देश बना.

ये भी पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के नतीजों पर पाकिस्तान की बौखलाहट आई सामने, जानिए क्या कहा…

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version