Yamuna Expressway Accident: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गई है. जिसके चलते लगातार सड़क दुर्घटना की खबरे आ रही है. इस बीच आज सोमवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा देखने को मिला है. जहां कोहरे के चलते 2 यात्री बसों में भयानक टक्कर हो गई है. इस हादसे में कुल 40 यात्री घायल हुए हैं.
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि 31 घायलों को जिला अस्पताल और 9 अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
जानिए कहां हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस धौलपुर से नोएडा तो दूसरी बस इटावा से जा रही नोएडा थी. इसी दौरान सुबह करीब 3 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के पास माइल स्टोन 110 राया कट पर दोनों बसों की टक्कर में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है.
पुलिस ने दिया बयान
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए इस भयानक हादसे पर पुलिस का बयान भी सामने आया है मथुरा एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया है कि हादसे का शिकार होने वाली एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी. हालांकि, यमुना एक्सप्रेस-वे पर ये दोनों बसें हादसे का शिकार हो गईं.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: मकर संक्रांति पर नहीं बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए कीमत