UP Cabinet Expansion: लंबे इंतजार के बाद आज उत्तर प्रदेश में योगी कैबिनेट का विस्तार हो गया. लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट विस्तार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. योगी सरकार में आज 4 नए मंत्री बनाए गए हैं. सभी ने आज राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में शपथ ली.
जानकारी दें कि इस कैबिनेट विस्तार में चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा, दारा सिंह चौहान और अनिल कुमार को योगी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार | लखनऊ: SBSP प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, भाजपा नेता दारा सिंह चौहान, RLD विधायक अनिल कुमार और भाजपा के सुनील कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/6WuC12xIQY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2024
आपको जानना चाहिए कि योगी 2.0 सरकार में मंत्री बनने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लंबा इंतजार करना पड़ा है. जुलाई 2023 में ओपी राजभर ने केंद्रीय गृहमंत्री से मुलाकात की थी. इसके बाद से ही वो मंत्री बनने का इंतजार कर रहे थे. आज उनको योगी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.
यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav: MP सरकार UP को देगी बड़ा तोहफा, सीएम मोहन यादव ने की ये घोषणा!
शपथ लेने से पहले ओपी राजभर ने कहा कि ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है. वहीं, शपथ ग्रहण से पहले RLD विधायक अनिल कुमार ने कहा, “मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा.”
सीएम योगी ने दी बधाई
मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए मंत्रियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई! पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ को धरातल पर उतारते हुए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय शुभकामनाएं!”
उत्तर प्रदेश सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'मोदी की गारंटी' को धरातल पर उतारते हुए 'विकसित उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मेरी मंगलमय…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 5, 2024