‘युवा सत्याग्रह समिति’ लड़ेगी छात्र समस्या की लड़ाई, बोले Prashant Kishore- ‘युवा अब लाठी से डरने वाले नहीं…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार, 05 जनवरी को कहा, बिहार में एक नया संगठन ‘युवा सत्याग्रह समिति’ बनी है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, इसमें सभी पार्टी और विचारधारा के छात्र हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा, यह समिति 51 सदस्यीय है, जो सिर्फ बीपीएससी ही नहीं, बल्कि बिहार में छात्रों की हर समस्या की लड़ाई लड़ेगी.

ये अब सिर्फ जन सुराज का आंदोलन नहीं- प्रशांत किशोर

पटना के गांधी मैदान में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ये अब सिर्फ जन सुराज का आंदोलन नहीं रहा. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को भी न्योता देते हुए उन्होंने कहा, वे आएं और इस आंदोलन का नेतृत्व करें, प्रशांत किशोर उनके पीछे चलने के लिए तैयार है. उन्होंने भाजपा के लोगों से भी इसका नेतृत्व करने की अपील करते हुए कहा कि उससे हमको कोई एतराज नहीं है.

यह सिर्फ छात्रों का अभियान है

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगे कहा, अब यह किसी पार्टी राजद, जदयू, भाजपा, प्रशांत किशोर का अभियान नहीं है. यह सिर्फ छात्रों का अभियान है. इस पूरे समिति में 51 सदस्य होंगे. ऐसे में अगर आप प्रशांत किशोर को गिरफ्तार भी कर लीजिएगा, तो भी यह 51 साथी यहां पर डटे रहेंगे और अनशन जारी रहेगा.

अब लाठी से डरने वाले नहीं हैं युवा

प्रशांत किशोर ने कहा, ये युवा अब लाठी से डरने वाले नहीं हैं. सरकार अगर अड़ी हुई है तो युवा भी अड़े हुए हैं कि हम आपको मनाए बगैर मानेंगे नहीं. बिहार के युवाओं ने तय कर लिया है कि बिहार के हर लोगों के हक की आवाज बनकर लड़ेंगे, किसी से डरेंगे नहीं. प्रशांत किशोर ने आह्वान किया, बिहार में अब तक जितने भी प्रदर्शन में शामिल लोगों पर लाठियां चली हैं और जिन लोगों ने लाठी खाई है, रोकर घर चले गए हैं, आइए, वापस आइए.

इस गांधी मैदान में युवाओं के साथ खड़े हों. यह समय आ गया है अपने हक की आवाज एक जुट होकर बुलंद करने का. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जब तक वह आदमी युवाओं की बात कर रहा है, वह हमें कितना भी गाली दे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता.

–आईएएनएस

Latest News

पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ ने दिल्ली में भाजपा को समर्थन देने का किया ऐलान: इरफान अहमद

राष्ट्रवादी संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज उत्थान समिति संघ रजिस्टर्ड ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कोर कमेटी...

More Articles Like This