युवा चेतना संगठन द्वारा बलिया के मुबारकपुर, फेफना, चितबड़ागांव, नरही, लक्ष्मणपुर, सुरही, भरौली सहित दर्जनभर गांवों में आज हजारों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया.
1 लाख लोगों के बीच कंबल का वितरण करना है संस्था का लक्ष्य
इस मौके पर युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा, संस्था का लक्ष्य बलिया सहित पूरे देश में 1 लाख लोगों के बीच कंबल का वितरण करना है. उन्होंने कहा, यह पहल ठंड से राहत देने के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने के उद्देश्य से की गई है.
हर नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज की करनी चाहिए सेवा
रोहित कुमार सिंह ने सामाजिक जिम्मेदारी की बात करते हुए कहा, “सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, लेकिन हर नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि युवा चेतना गरीब, पिछड़ा और वंचित वर्ग के सम्पूर्ण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है. उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक समृद्धि और विकास का लाभ पहुंचाना है.”
युवा चेतना समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए बढ़ा रही है अपने कदम
रोहित कुमार सिंह ने आगे कहा, युवा चेतना समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपने कदम बढ़ा रही है और यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें और सामूहिक रूप से विकास की दिशा में योगदान दें.