Z Morh Tunnel: जेड मोड़ टनल का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानिए इसकी खासियत और फायदे

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:45 बजे जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ (Z-Morh) टनल का उद्घाटन करेंगे. श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है. टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी. बता दें कि Z-Morh टनल को सोनमर्ग टनल भी कहा जाता है. पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने घाटी में सिक्योरिटी बढ़ा दी.

संवेदनशील क्षेत्रों में बढाईं गई सुरक्षा बलों की तैनाती

वहीं, अधिकारियों ने बताया, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, प्रमुख चौराहों पर दर्जनों चेकप्वाइंट स्थापित किए गए हैं. गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है और नियमित गश्त भी हो रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा टीम, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, उन्होंने उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली है. संवेदनशील स्थानों पर शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं और ड्रोन के माध्यम से हवाई व तकनीकी निगरानी की जा रही है.

टनल का रणनीतिक महत्व

सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है. ये टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी.

टनल के लाभ

  • सोनमर्ग टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी.
  • राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर यात्रा की दूरी 49 किमी से घटकर 43 किमी हो जाएगी.
  • वाहनों की गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी.
  • यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी.

क्षेत्र के लिए गेम चेंजर साबित होगी टनल

नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस टनल को इंजीनियरिंग का चमत्कार और क्षेत्र के लिए गेम चेंजर बताया है. साथ ही कहा कि यह परियोजना न केवल यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाएगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच सामाजिक व आर्थिक विकास को भी गति देगी. Z-Morh टनल के साथ ज़ोजिला टनल का काम 2028 तक पूरा होगा. यह क्षेत्रीय रक्षा रसद और यातायात को सुगम बनाएगी.
Latest News

Pakistan: बलूचिस्तान में फिर ढही कोयला खदान, 2 खनिकों की गई जान; जांच के दिए गए आदेश

Pakistan coal mine: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर बड़ा हादसा होने की खबर है. यहां हरनई...

More Articles Like This

Exit mobile version