प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 11:45 बजे जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में जेड मोड़ (Z-Morh) टनल का उद्घाटन करेंगे. श्रीनगर-लेह हाइवे NH-1 पर बनी 6.4 किलोमीटर लंबी डबल लेन टनल श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. बर्फबारी की वजह से यह हाइवे 6 महीने बंद रहता है. टनल बनने से लोगों को ऑल वेदर कनेक्टिविटी मिलेगी. बता दें कि Z-Morh टनल को सोनमर्ग टनल भी कहा जाता है. पीएम मोदी के कश्मीर दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने घाटी में सिक्योरिटी बढ़ा दी.
संवेदनशील क्षेत्रों में बढाईं गई सुरक्षा बलों की तैनाती
वहीं, अधिकारियों ने बताया, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, प्रमुख चौराहों पर दर्जनों चेकप्वाइंट स्थापित किए गए हैं. गाड़ियों की गहन जांच की जा रही है और नियमित गश्त भी हो रही है. पीएम मोदी की सुरक्षा टीम, जिसमें एसपीजी के अधिकारी शामिल हैं, उन्होंने उद्घाटन स्थल पर जिम्मेदारी संभाल ली है. संवेदनशील स्थानों पर शार्पशूटर्स तैनात किए गए हैं और ड्रोन के माध्यम से हवाई व तकनीकी निगरानी की जा रही है.
टनल का रणनीतिक महत्व
सोनमर्ग और गगनगीर को जोड़ने वाली यह टनल 8,650 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसमें आपातकालीन स्थिति के लिए 7.5 मीटर चौड़ा समानांतर मार्ग है. ये टनल लद्दाख को पूरे साल सड़क मार्ग से जोड़ने के साथ-साथ देश की रक्षा जरूरतों और क्षेत्रीय विकास में अहम भूमिका निभाएगी.
टनल के लाभ
- सोनमर्ग टनल गगनगीर से सोनमर्ग तक निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी.
- राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर यात्रा की दूरी 49 किमी से घटकर 43 किमी हो जाएगी.
- वाहनों की गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी.
- यह टनल क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार में तेजी लाने में सहायक होगी.