Optical Illusion: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों को धोखा देने वाली इन तस्वीरों को देखकर ज्यादातर लोगों का दिमाग घूम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें लोगों को बकाफी हद तक कन्फ्यूज कर देती है, लेकिन, दिमागी कसरत के लिए ये बहुत अच्छी भी होती हैं. क्योंकि, इनको हर करने में दिमाग घोड़े तेज़ी से दौड़ाने पड़ते हैं. ऐसा कहा जाता है कि दिमाग का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, वो उतना ही तेज होता है. दिमागी कसरत के लिए अक्सर दिमाग वाले खेल, पहेलियां और पजल सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं का एक हिस्सा है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. लेकिन यकिन मानिए आपको मजा बहुत आएगा.
तस्वीर में छिपी है एक नन्हीं बिल्ली
आज के चैलेंज में आपके सामने एक तस्वीर दी गई है, जिसमें आपको एक खुली हुई आलमारी नजर आ रही होगी. इस अलमारी के अंदर एक नन्हीं बिल्ली छिपी बैठी है. इसी बिल्ली को आपको ढूंढन निकालना है. ऐसा करने के लिए आपके पास महज 5 सेकेंड्स हैं. आज के इस चैलेंज को अगर आप 5 सेकेंड के अंदर पूरा कर लेते हैं. तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्या आप इस चैलेंज के लिए तैयार हैं. अगर हां, तो आपका समय शुरू होता है अब.
क्या आपको तस्वीर में छिपी नन्हीं बिल्ली नजर आई. अगर नहीं तो एक बार और ट्राई करें. बिल्ली को ढूंढते समय घड़ी की सुई पर भी नजर बनाए रखें, क्यों कि समय रेत की तरह फिसला जा रहा है. 5…4…3….2…1 और आपका समय समाप्त होता है अब.
इसका जवाब खोज पाए या नहीं?
अगर निर्धारित समय में आपने तस्वीर में छिपी नन्हीं बिल्ली को खोज लिया है, तो बधाई हो आप आज के इस चैलेंज के विनर बन गए हैं. लेकिन अगर आप अभी भी बिल्ली को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो आप नीचे दी गई तस्वीर की मदद ले सकते हैं.