Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज बनाने के लिए ब्रेन टीजर सबसे नया और फनी तरीका है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा.
क्या है आज का चैलेंज?
आज के चैलेंज में आपको एक पेड़ नजर आ रहा होगा. साथ ही इस पेड़ पर पीले रंग के फूल भी लगे हुए हैं, लेकिन अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो आपको इसमें एक चिड़िया बैठी दिखाई देगी. पेड़ में पत्तों के बीच छिपी इस चिड़िया को खोजना थोड़ा मुश्किल जरूर है. हालांकि, तेज दिमाग और पारखी नजरों की मदद से आप आसानी से इस चैलेंज को पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी खुद को होशियार मानते हैं, तो पेड़ के पत्तों में बीच बैठी इस चिड़िया को खोजकर दिखाएं.
10 सेकंड में पूरा करें चैलेंज
पत्तों के बीच छिपी इस चिड़िया को आपको 10 सेकंड में खोजना है. अगर आप इस चैलेंज को 10 सेकेंड में पूरा लेते हैं तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. अगर आप इस चैलेंज के लिए तैयार है तो आपका समय शुरू होता है अब. चैलेंज पूरा करते समय घड़ी पर निगाहें टिकाए रहे, क्योंकि आपके पास सिर्फ 10 सेकंड का समय है.
5..4…3..2..1… और समय पूरा हुआ.
आपका समय समाप्त होता है. क्या आप पत्तों के बीच बैठी चिड़िया को देख पाए? अगर आपका जवाब हां है, तो बधाई हो. अगर आप इस ऑप्टिकल भ्रम को हल करने में असमर्थ है, तो समाधान देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
ये भी पढ़े: Hindi Jokes: जब पति को पत्नी ने मैसेज किया- आपको पड़ोसन कैसी लगती है? फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे लोटपोट