Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज बनाने के लिए ब्रेन टीजर सबसे नया और फनी तरीका है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. दरअसल, आज हम आपके लिए जो चैलेंज लेकर आए हैं, वह आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन इसे सुलझाना काफी मजेदार हो जाता है.
ऊपर आपको एक तस्वीर नजर आ रही होगी, उसमें अंग्रेजी में शहद यानी HONEY लिखा हुआ है. हालांकि, अगर आप तस्वीर को गौर से देखेंगे, तो आपको इसमें कहीं पर अंग्रेजी में ही MONEY लिखा दिखाई देगा. अज के चैलेंज में आपको तस्वीर में छिपे इसी शब्द को ढ़ंढना है.
10 सेकेंड में पूरा करें चैलेंज
इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास 6 सेकेंड का समय होगा. अगर आप इस चैलेंज को 6 सेकेंड में पूरा कर लेते है, तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्या. आप इस चैलेंज के लिए तैयार हैं, अगर हां तो आपका समय शुरू होता है अब…
क्या आपको तस्वीर में छिपा MONEY शब्द दिखाई दिया. अगर नहीं, तो एक बार और कोशिश करें. जल्दी करें क्योंकि समय तेजी से भाग रहा है.
5.…4….3….2.…1… और अपका समय समाप्तै होता है अब.
इसका जवाब खोज पाए या नहीं?
अगर आपने तय समय में इस चैलेंज को पूरा कर लिया है, तो बधाई हो आप आज के इस चैलेंज के विनर बन गए है. लेकिन अगर आप अभी भी तस्वीर में छिपे शब्द (MONEY) को खोज रहे हैं, तो आप नीचे दी गई तस्वीर की मदद ले सकते हैं.
ये भी पढ़े: Optical Illusion: तस्वीर में कहीं छिपा है एक हिरण, ढूंढने में दिमाग का हो जाएगा…