Optical Illusion: सुडोकू से लेकर क्रॉसवर्ड पहेलियों तक, सोशल मीडिया यूजर्स ऑनलाइन गेमिंग की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक जुड़ाव ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) से है. भ्रमित कर देने वाली इन तस्वीरों को लोग अपने नीरस दिन को जीवंत बनाने के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. ये पहेलियां कैसे हमारे मस्तिष्क और कल्पनाओं को चकमा देती हैं, ये वास्तव में बेहद दिलचस्प है. आज हम अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा ही मजेदार चैलेंज लेकर हाजिर हुए हैं, जिसे पूरा करने में बड़े-बड़े धुरंधरों के भी पसीने छूट गए हैं.
तस्वीर में छिपी है एक अलग सी बिल्ली
ऑप्टिकल भ्रम न केवल हमारे दृष्टिकोण का, बल्कि हमारे व्यक्तित्व और चरित्र गुणों का भी मूल्यांकन करता है. इन पहेलियों को इतनी बखूबी से बनाया जाता है कि हर किसी का दिमाग इन्हें अलग-अलग नजरिए से देखता है. आपके सामने दी गई तस्वीर में कई बिल्लियां हैं, जो एक जैसी दिखती हैं, लेकिन इनमें से एक बिल्ली कुछ अलग है. आपको उस बिल्ली को ढूंढ़ना है. अगर आपकी नजर तेज हुई, तो आप बिल्ली को कुछ सेकेंड में ही खोज निकालेंगे. ध्यान रहे कि आपके पास महज 6 सेकेंड्स का ही समय है. तो क्या आप तैयार हैं, अगर हां, तो आपका समय शुरू होता है अब.
मिला जवाब?
क्या आपने निर्धारित समय में चैलेंज पूरा कर लिया? अगर हां, तो वाकई आपकी नजर बहुत तेज है. जिन लोगों को बिल्ली अब तक नहीं मिली है, वो जल्दी करें, क्योंकि समय रेत की तरह फिसलता जा रहा है.
यहां है जवाब
ये चैलेंज एक अच्छा ऑप्टिकल भ्रम था, जो बुद्धि का परीक्षण करने का एक शानदार तरीका है. हमें उम्मीद है कि आपने बिल्ली को ढूंढ लिया होगा. अगर आप असफल हुए तो उदास न हों. हमनें आपकी हेल्प करने के लिए नीचे एक तस्वीर में सही जवाब दे दिया है.
ये भी पढ़ें- Optical Illusion: तस्वीर में है एक अजब गजब भूत, 10 सेकेंड में ढूंढ लिया तो कहलाओगे जीनियस