Optical Illusion: तस्वीर में छिपा है अंग्रेजी का लेटर ‘b’, 8 सेकंड में खोज लिए तो जीनियस कहलाओगे

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज बनाने के लिए ब्रेन टीजर सबसे नया और फनी तरीका है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. दरअसल, ऊपर आपको एक तस्वीकर नजर आ रही होगी, तस्वीर में आपको अंग्रेजी वर्णमाला का लेटर ‘d’ लिखा नजर आ रहा होगा. लेकिन, अगर आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो इसमें आपको ‘b’ लेटर भी दिखाई देंगे. आज के इस चैलेंज के तहत आपको तस्वीर में छिपे इस ‘b’ लेटर को खोजना है और पता लगाना है कि इसमें कितने ‘b’ छिपे हुए हैं.

Optical Illusion

8 सेकंड में पूरा करें चैलेंज

यह तस्वीर देखने में भले ही आसान लग रही होगी. लेकिन इसे सुलझाने में अच्‍छे-अच्‍छों के पसीने छूट जाएंगे. बेहद कम लोग ही निर्धारित समय में इस चैलेंज को पूरा कर पाए हैं. यह इल्यूजन मस्तिष्क शक्ति और दृश्य कौशल के परीक्षण का एक बढ़िया तरीका है. आप भी अगर खुद को होशियार मानते हैं, तो आज के इस चैलेंज को पूरा करके दिखाएं. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको 8 सेकेंड का समय दिया जाएगा. अगर आप इस चैलेंज को हमारे द्वारा दिए गए निर्धारित समय में पूरा कर लेते हैं, तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्यां आप इस चैलेंज को पूरा करने के लिए तैयार हैं. अगर हां, तो आपका समय शुरू होता है अब.

ये भी पढ़े: एक्टर Sahil Khan की बढ़ी मुश्किलें, मुंबई साइबर सेल ने किया अरेस्ट, पूछताछ के बाद कोर्ट में होगी पेशी

आपका समय शुरू हो चुका है, जल्दी चैलेंज पूरा करें.
तस्वीर में छिपे ‘b’ को खोजने के लिए आपके पास सिर्फ कुछ सेकंड्स हैं, इसलिए समय का भी ध्यान रखें. 5…4….3…2…1 और आपका समय समाप्त होता है अब.
अगर आप तस्वीर में छिपे ‘b’ लेटर को खोजने में कामयाब रहे हैं, तो बधाई दो. लेकिन, अगर आप अभी भी ‘b’ को नहीं खोज पा रहे हैं, तो आप नीचे दी गई तस्वीर की मदद ले सकते है.

Latest News

चीन का बड़ा ऐलान, अब इन 9 देशों के नागरिक कर सकेंगे Visa मुक्त एंट्री

China Visa Free Entry: चीन ने अपनी सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए पर्यटन और व्यावसायिक यात्रा...

More Articles Like This