Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों को धोखा देने वाली इन तस्वीरों को देखकर ज्यादातर लोगों का दिमाग घूम जाता है. ये ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें लोगों को बकाफी हद तक कन्फ्यूज कर देती है, लेकिन, दिमागी कसरत के लिए ये बहुत अच्छी भी होती हैं. क्योंकि, इनको हर करने में दिमाग घोड़े तेज़ी से दौड़ाने पड़ते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि दिमाग का जितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाए, वो उतना ही तेज होता है. दिमागी कसरत के लिए अक्सर दिमाग वाले खेल, पहेलियां और पजल सबसे ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन भी इन्हीं का एक हिस्सा है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा. लेकिन यकिन मानिए आपको मजा बहुत आएगा.
तस्वीर में छिपे हैं अंग्रेजी के 6 शब्द
ऑप्टिकल इल्यूजन वाली इस तस्वीर में किसी ऑब्जेक्ट को नहीं खोजना है, बल्कि आपको अंग्रेजी के 6 शब्द ढूंढ निकालने हैं. फोटो में आपको कुछ बच्चे दिख रहे होंगे, जो स्कूल खत्म होने के बाद घर की तरफ जा रहे हैं. इन बच्चों ने बारिश की वजह से अपने हाथ में छाता भी लिया हुआ है. आपको इसी के बीच में कहीं 6 शब्द छिपे मिलेंगे. अगर पूरे शब्द खोज लेते हैं तो आप धुरंधरों के धुरंधर कहलाएंगे. ध्यान रहे कि आपके पास केवल 20 सेकेंड है. तो चलिए, आपका समय शुरू होता है अब.
यहां है सही जवाब
आपको बता दें, ऐसी तस्वीरें हमारी आंखों के साथ-साथ दिमाग की भी अच्छी-खासी कसरत करवा देती हैं. हमें उम्मीद है कि आपने अंग्रजी के 6 शब्द खोज लिया होगा. अगर आप असफल हो गए तो उन अक्षरों को ढूंढने के लिए आप अपने दिमाग के घोड़े तेजी से दौड़ाएं. तस्वीर में एक-एक शब्दों को बड़ी ही चालाकि से छिपाया गया है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो वो आपको सामने ही नजर आएंगे.
अगर आपको इसका जवाब अभी तक नहीं मिला है तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम नीचे एक तस्वीर के जरिए आपको सही जवाब देंगे, लेकिन रिजल्ट की ओर बढ़ने से पहले हम आपको एक छोटा सा हिंट देकर आपकी मदद कर सकते हैं. इस तस्वीर में आपको SHOWERS, DAMP, STORM, PUDDLE, और WET शब्दों को खोजना है.