Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को रोजाना सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज बनाने के लिए ब्रेन टीजर सबसे नया और फनी तरीका है. आज हम आपके लिए एक ऐसा चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे पूरा करने में आपका सिर चकरा जाएगा.
आज का ऑप्टिकल इल्यूजन क्या है?
आज हम आपके लिए एक खास चैलेंज लेकर आए हैं, जिसे सुलझाने में शायद आपको थोड़ी मुश्किल भी हो, लेकिन गारंटी है कि इस चैलेंज को सॉल्व करने में आपको काफी मजा आने वाला है. आपके सामने एक तस्वीर है, जिसमें एक बड़े एनाकोंडा जैसे सांप की दो तस्वीरें दिखाई दे रही हैं, उसने अपने विशाल शरीर से एक पेड़ को दबोचा हुआ है और तस्वीर में पेड़ आपको मदद मांगता हुआ दिखाई दे रहा है.
भले ही, ये दोनों फोटो आपको एक जैसी दिख रही हों, लेकिन इनमें 3 अंतर छिपे हैं. यही आपके लिए आज का चैलेंज है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय होगा. अगर आप इस चैलेंज को 10 सेकंड में पूरा कर लेते है, तो आप आज के इस चैलेंज के विनर होंगे. तो क्या आप इस चैलेंज के लिए तैयार है. अगर हां, तो आपका समय शूरू होता है अब.
ये भी पढ़े: Optical Illusion: पेड़ की छाल में छिपे हैं चार अक्षर, क्या 12 सेकंड में खोज पाएंगे आप?
क्या आप इनके बीच छिपे 3 अंतर को ढूंढ पाए? ध्यान रहे आपका समय शुरू हो चुका है, इसलिए जितना जल्दी हो सके इस चैलेंज को पूरा करने की कोशिश करें. जल्दी करें घड़ी की सुईया तेजी से आगे बढ़ रही हैं. 10…9…8….7…6…5…4…3…2….1 और अपका समय समाप्त होता है अब.
क्या आपको इसका जवाब मिला?
अगर आपने तय समय में इन दोनों तस्वीरों के बीच के तीन अंतरों को खोज लिया है, तो बधाई हो! आप आज के इस चैलेंज के विजेता बन चुके हैं, लेकिन, अगर आप इस चैलेंज को पूरा करने में नाकाम रहे हैं, तो निराश न हो, हम जल्द ही नई चैलेंज के साथ फिर लौटेंगे. तब तक आप इन दोनों तस्वीरों के बीच तीन अंतरों को खोजने के लिए नीचे दी गई तस्वीर को देख सकते हैं.
ये भी पढ़े: Optical Illusion: तस्वीर में कहीं छिपा है एक कप केक, क्या 4 सेकेंड में ढूढ़ पाएंगे आप?